देश

Published: Nov 25, 2021 10:21 AM IST

Andaman and Nicobarकोविड-19 से मुक्त होने की राह पर है अंडमान-निकोबार, कोई नया मामला नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 7,676 मामले हैं। द्वीपसमूह में अभी केवल दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और दोनों मरीज दक्षिणी अंडमान जिले में हैं।  

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,545 है। अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 129 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। 

 प्रशासन ने 6,28,562 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करवाई है और संचयी संक्रमण दर 1.22 फीसदी है। यहां 5,42,401 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 2,46,217 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। (एजेंसी)