देश

Published: Aug 07, 2023 07:44 PM IST

OBC Reservationअसदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार से OBC कोटा बढ़ाने की मांग की, बोले- 52% आबादी को मिल रहा है 27% आरक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तिरुपति. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) से OBC आरक्षण (OBC Reservation) के तहत मिलने वाले कोटे को बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने जाति जनगणना कराने की भी मांग की।

असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान जाति जनगणना पर कहा, “हम मांग करते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को तुरंत जाति जनगणना करनी चाहिए और इस 50% कोटा की सीमा का उल्लंघन किया जाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “कई महत्वपूर्ण मांगें हैं जिन पर सरकार को तुरंत काम शुरू करना चाहिए क्योंकि 52% आबादी को 27% आरक्षण मिल रहा है और जो आबादी 10% है उसे 50% आरक्षण मिल रहा है जो गलत है और इसे ठीक किया जाना चाहिए।