देश

Published: Jan 12, 2023 08:45 AM IST

Suspicious Youth Arrestedअंबाला एयरबेस में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दीवार फांद रहा था युवक, यहीं पर हैं राफेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- ANI

अंबाला: हरियाणा (Haryana) में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है जो अंबाला (Ambala) के हवाई ठिकाने की 12 फीट ऊंची बाहरी दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। जहां हाल ही में शामिल किए गए राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter jet) मौजूद है। फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है।  

बता दें कि हरियाणा में अंबाला कैंट (Ambala Cantt) के जिस एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल तैनात किए गए हैं, वहां मंगलवार रात एक युवक करीब 12 फीट लंबी दीवार को फांदता हुआ पकड़ा गया। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हुई तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को दबोच लिया। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी रामू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार उसने ने रस्सियों से सीढ़ी बनाई थी और इसी के सहारे एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहा था। एयरफोर्स ने युवक से पूछताछ के बाद अंबाला पुलिस को सौंप दिया है। पंजोखरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ करीब 15 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। अंबाला पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने धारा 449, 450, 451, 452, 453, 454, 455, 456, 457, 458, 459, 460, 461 व भारतीय आधिकारिक गुप्त अधिनियम-1923 की धारा 3 व 7 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।