देश

Published: May 26, 2022 01:03 PM IST

Bharat Drone Mahotsav 2022भारत ड्रोन महोत्सव 27-28 मई को होगा शुरू, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 27-28 मई को भारत ड्रोन महोत्सव का आयोजन होना है। यह विश्व का सबसे बड़ा ड्रोन महोत्सव होगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल इसका उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि पहले दिन इसमें 1600 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 27 मई को दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री किसान ड्रोन पायलटों के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ड्रोन प्रदर्शन भी देखेंगे और ड्रोन प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्टअप्स के साथ बातचीत करेंगे।

गौर हो कि इस प्रोग्राम की सबसे खास बात यह है कि नरेंद्र मोदी विश्व के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो किसी पब्लिक इवेंट में प्रोफेशनल ड्रोन को उड़ाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां ड्रोन टैक्सी का Prototype भी जारी करने वाले हैं। जिसे आईआईटी मद्रास की कंपनी e-Plane ने बनाया हुआ है।