देश

Published: Feb 12, 2024 03:07 PM IST

Bihar Floor TestNDA के पांच नेता नहीं पहुंचे सदन, बिहार में खेला की संभावना अब भी बरकरार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पटना: बिहार विधानसभा में राज्यपाल की उपस्थिति में बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इस बीज राजद (RJD) के कुछ विधायकों ने अपना पाला बदल लिया तो वहीं दूसरी ओर NDA के कुछ विधायक भी अभी तक सदन में नहीं पहुंचे हैं।

BJP -JDU के विधायक नहीं पहुंचे सदन

सूत्रों के मुताबिक विश्वासमत परीक्षण में शामिल  होने के लिए अभी तक बीजेपी की ओर से रश्मि वर्मा और भागीरथी देवी नहीं पहुंची हैं। साथ ही बीजेपी के मिश्री लाल यादव भी नहीं पहुंचे हैं। उधर जदयू की बीमा भारती और डॉ संजीव कुमार भी नहीं पहुंचे हैं। 

बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया जारी

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राजग (National Democratic Alliance) की सरकार आज विधानसभा में विश्वास मत से गुजर रही है। नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत का प्रस्ताव सदन में रखा है।। इसके बाद बजट सत्र शुरू हो जाएगा। सत्ता परिवर्तन के बाद विधान मंडल का यह पहला सत्र है। 

तेजस्वी यादव की तरफ से सरकार पलटने को लेकर पहले भी चेतावनी दी चुकी है। ऐसे में BJP -JDU के विधायकों के सदन में नहीं पहुंचने से अटकलें और तेज हो गईं हैं और बिहार खेला होने का उम्मीद अभी भी बरकरार है।