Proposal to remove Bihar Assembly Speaker, Bihar
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी

Loading

पटना: बिहारी में एक बार फिर से सियासी पारा अपने चरम पर पहूंचता नजर आ रहा है। सदन में विधानसभा अध्यक्ष को अवध बिहारी चौधरी को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया। सदन में प्रस्ताव पास हो गया है। लगातार जारी सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रिय जनता दल के नेता अवध बिहारी ने विधानसभा के स्पीकर ने कुर्सी छोड़ दी है। 

RJD के नेता है अवध बिहारी चौधरी

राष्ट्रिय जनता दल और नितीश की पार्टी जनता दल यूनाईटेड की अगुवाई में जो सरकार बनी थी तो उन्हें स्पीकर बनाया गया। लेकिन सत्ता में जैसे ही नितीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई तो उन्हें पद से हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया।

एनडीए सरकार की तरफ से अविश्वास का संकल्प 

कुछ ही देर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उनके खिलाफ एनडीए सरकार की तरफ से अविश्वास का संकल्प दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। 

बीजेपी से मिश्रीलाल यादव और रश्मि वर्मा नहीं आई हैं। जदयू विधायक संजीव कुमार रास्ते में हैं। इधर, राजद विधायक चेतन आनंद नीलम देवी सत्तारूढ़ दल के सचेतक के कमरे में बैठाया गया है।