देश

Published: Dec 19, 2021 12:56 PM IST

Manjhi Controversial Remarksबिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का पंडितों को लेकर विवादित बयान, सत्यनारायण भगवान के पूजा का जिक्र कर कही ये बड़ी बात; देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम और हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Manjhi Controversial Remarks) विवादों में हैं। मांझी ने ताजा बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में पंडितों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। मांझी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ज्ञात हो कि पटना में भुईयां मुसहर सम्मलेन का आयोजन शनिवार को हुआ था। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचें जीतन राम मांझी ने अपने भाषण के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। मांझी ने धर्म के नाम पर हो रही सियासत का मुद्दा उठाते हुए पंडितों के लिए अपशब्द कह दिए। 

गौर हो कि जीतन राम मांझी ने कहा कि आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म की परायणता अधिक आ रही है।  सत्यनारायण भगवान की पूजा का नाम हम लोग नहीं जानते थे। …अब हर टोला में हम लोगों के यहां इसकी पूजा होती है। उन्होंने अपने बयान में पंडितों को लेकर जो बातें कही हैं उसे यहां लिख ना सही नहीं होगा।