देश

Published: Mar 12, 2022 01:03 PM IST

Census related rulesजारी हुए जनगणना संबंधी नियम, नागरिक ऑनलाइन माध्यमों से दे सकेंगे जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: सरकार ने जनगणना संबंधी नियमों में संशोधन किया है, लिहाजा यदि देश के नागरिक चाहें तो आगामी जनगणना में ऑनलाइन माध्यमों के जरिये जानकारी प्रदान कर सकेंगे। इस दौरान वे कागज और इलेक्ट्रॉनिक दोनों माध्यम से प्रश्नों का जवाब दे सकेंगे। शुक्रवार देर रात जनगणना (संशोधन) नियम, 2022 जारी किये गए, जिसमें यह जानकारी दी गई है।   

संशोधित नियमों के अनुसार घर-घर जाकर जनगणना संबंधी जानकारी हासिल करने की कवायद पहले की तरह जारी रहेगी। घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करने और एनपीआर को अद्यतन करने की कवायद 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2020 के बीच पूरी की जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी फैलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया।

जनगणना का काम जारी है और सरकार को अभी नए कार्यक्रम की घोषणा करनी है। नए नियमों में कहा गया है कि उत्तरदाता खुद ही जनगणना संबंधी जानकारी को भरकर, उसे पूरा करके जमा कर सकेंगे। (एजेंसी)