देश

Published: Mar 26, 2022 02:40 PM IST

Corona Updatesवैक्सीन सर्टिफिकेट पर फिर आ सकती है PM नरेंद्र मोदी की 'तस्वीर'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Credits-ANI Twitter

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) संपन्न होने के साथ ही केंद्र सरकार इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का प्रकाशन फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।

चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आठ जनवरी को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में टीकाकरण प्रमाणपत्रों से मोदी की तस्वीर हटा दी गई थी। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इन राज्यों में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर की छपाई को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है।

सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”इन पांच राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री की तस्वीर को शामिल करने के लिए को-विन मंच पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।”