देश

Published: Nov 14, 2023 03:45 PM IST

President Murmu on Children Dayबच्चे देश का भविष्य होते हैं, उनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है: राष्ट्रपति मुर्मू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मंगलवार को कहा कि बच्चे (Children) देश का भविष्य होते हैं और उनकी सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है। बाल दिवस के मौके पर यहां राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में राष्ट्रपति ने विभिन्न स्कूलों और संगठनों से आए बच्चों से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में मुर्मू के हवाले से कहा गया है कि “हमारा हमेशा से मानना रहा है कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उनकी सुरक्षा और उचित पालन-पोषण हम सबका कर्तव्य है।”

उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के पास तकनीक, ढेर सारी जानकारी और ज्ञान है, वे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा दें। मुर्मू ने बच्चों को पढ़ने की आदत डालने की सलाह दी।

राष्ट्रपति ने कहा कि एक कहावत है कि किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी किताबें किसी के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाती हैं। (एजेंसी)