देश

Published: Oct 12, 2021 01:59 PM IST

Coal Shortageदेश में कोयला संकट के बीच दिल्ली में ब्लैक आउट होगा या नहीं? ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया ये जवाब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोयले (Coal Shortage) की कमी के चलते कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है। आलम यह है कि राज्यों के पास अब बहुत कम कोयले का स्टॉक बचा हुआ है। इन सब के बीच पूरे मसले पर लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है। इसी बीच दिल्ली में ब्लैक आउट होगा या नहीं इस पर उर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Power Min Satyendar Jain) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट इस पर निर्भर है कि केंद्र बिजली देगा या नहीं।

बता दें कि दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ब्लैक आउट इसपर निर्भर है कि वे (केंद्र सरकार) बिजली देंगे या नहीं। जबतक बिजली देते रहेंगे ब्लैकआउट नहीं होगा, अभी आधी दे रहे हैं। हम महंगी बिजली खरीदकर लोगों को दे रहे हैं। केंद्र ने देश के सभी प्लांट का उत्पादन एकसाथ आधा कर दिया।

वहीं दिल्ली में कोयले की भारी किल्लत है। इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि बिजली संयंत्रों में सिर्फ एक ही दिन का कोयला बचा हुआ है। ऐसे में यदि जल्द ही आपूर्ति नहीं की गई तो संयंत्र बन किये जा सकते है।