देश

Published: Mar 26, 2023 02:20 PM IST

Forced Landingकोच्चि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद तट रक्षक का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: कोच्चि (Kochi) में भारतीय तटरक्षक बल के ALH ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर (ALH Dhruv Mark-III helicopter) से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है।  ALH ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराने का मामला सामने आया है। कोच्चि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद तट रक्षक का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। माना जा रहा है कि यह पायलट है।  जानकारी के अनुसार ये बल के पायलट हेलिकॉप्टर का परीक्षण कर रहे थे। इसी बीच  ALH ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर को जबरन लैंडिंग कराई गई। चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, तभी उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी। आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। इस बात की जानकारी आईसीजी अधिकारी ने दी है।  

केरल के कोच्चि में आज रविवार को इंडियन कोस्ट गार्ड के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की एक टेस्ट उड़ान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एएलएच ध्रुव मार्क थ्री एक जांच उड़ान के दौरान 25 फीट की ऊंचाई पर था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर को अचानक आपात लैंडिंग करनी पड़ी। बता दें मुंबई के तट पर नौसेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 8 मार्च से एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों का बेड़ा खड़ा है।