देश

Published: Mar 26, 2022 03:11 PM IST

Congressकांग्रेस महासचिवों और प्रभारियों की बैठक, सदस्यता अभियान और राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo Credit - Priyanka Gandhi Facebook

मुंबई : कांग्रेस (Congress) के महासचिवों (General Secretaries) एवं प्रदेश प्रभारियों (State Incharges) की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सदस्यता अभियान, विभिन्न मुद्दों पर आंदोलनों की रूपरेखा और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता की।

इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, रणदीप सुरजेवाला, पवन कुमार बंसल और कई अन्य नेता शामिल हुए। बैठक के बाद प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस महासचिवों एवं राज्य के प्रभारियों की बैठक में सदस्यता अभियान एवं जनता के मुद्दों पर आंदोलन को लेकर चर्चा में अपने विचार रखे।’

 

यह बैठक हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार और ‘जी 23′ समूह की बढ़ी हुई सक्रियता की पृष्ठभूमि में हुई है। (एजेंसी)