देश

Published: Jan 25, 2022 10:11 AM IST

Corona Cases in Indiaदेश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर! 24 घंटे के भीतर 2 लाख 55 हजार नए केस; 614 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के ढाई लाख से अधिक मरीज सामने आए है। साथ ही 614 लोगों की मौत हुई है। 

ज्ञात हो की देश में मामले भले ही कम हो गए हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। देश में कोरोना संक्रमण दर 15.2 फीसदी है। जबकि कोरोना के एक्टिव केस 22 लाख से अधिक हैं। 

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना का इलाज कराकर 2,67,753 लोग ठीक हुए हैं। भारत में मौजूदा समय में कोविड के 22,36,842 एक्टिव केस हैं। अब तक इलाज के बाद 3,70,71,898 लोग रिकवर हुए हैं। जबकि कोरोना की चपेट में आने से 4,90,462 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,62,92,09,308 पहुंच गया है।