देश

Published: Mar 19, 2023 12:32 PM IST

Covid-19फिर बढ़ रहा कोरोना का केस, 129 दिन बाद आये 1000 से ज्यादा नए मामले, राजस्थान-महाराष्ट्र में Corona मरीज की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: भारत में 129 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई। देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र (Rajasthan and Maharashtra) में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, केरल में कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए एक मामला जोड़ा गया है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,58,703 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। (एजेंसी)