देश

Published: Oct 23, 2021 11:06 AM IST

Corona In Indiaफिर बढ़ी कोरोना की 'स्पीड', 24 घंटे में 16326 नए केस, 666 मौतों ने बढ़ाई धड़कनें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

नयी दिल्ली. भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Corona) से 666 मरीजों के जान गंवाने से मतकों की संख्या 4,53,708 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 हो गयी, जो 233 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंतालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के एक दिन में 16,326 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,56 हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 29वें दिन 30,000 से कम है और अब लगातार 118वें दिन 50,000 से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.16 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,017 मामलों की कमी आयी है।

शुक्रवार को संक्रमण के लिए 13,64,681 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 59,84,31,162 दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.24 प्रतिशत रही। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,32,126 हो गयी है जबकि मत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 101.30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।