देश

Published: May 05, 2021 09:23 AM IST

Corona Updatesहरियाणा में कोरोना का प्रकोप जारी, कोविड-19 के 15,786 नए मामले आए सामने; 153 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) संक्रमण के 15,786 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,43,559 हो गई। 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 153 मरीजों की मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,779 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,08,830 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इसके मुताबिक, मौत के मामलों में गुरुग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार में 15, जींद में 14, अंबाला में 13, रोहतक में 12, भिवानी में 11 और सिरसा, करनाल एवं फरीदाबाद में नौ-नौ मरीजों की मौत शामिल है। हरियाणा में संक्रमण की दर 7.17 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 79.10 फीसदी है। (एजेंसी)