देश

Published: Jun 11, 2021 03:26 PM IST

Corona Updates मिजोरम में कोरोना के 210 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 14,743 हुई 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

आइजोल: मिजोरम (Mizoram) में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के 210 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,743 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए मामलों में से 144 मामले आइजोल, 35 मामले लुंगलेई, 16 मामले लॉन्गतलाई और 10 मामले कोलासिब जिले से सामने आए हैं। वहीं बाकी मामले अन्य जिलों से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 50 बच्चे भी हैं। अधिकारी ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 5.86 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में फिलहाल 3,578 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 11,104 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 61 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 2,81,950 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 52,840 को दोनों खुराक मिली हैं।