देश

Published: Jan 17, 2022 10:01 AM IST

Corona Updates in Indiaभारत में कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटे के भीतर 2 लाख 58 हजार नए केस दर्ज; ओमीक्रोन मामलों की संख्या 8,209 हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोविड (COVID-19) से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में दो लाख 58 हजार से अधिक नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के दो लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए थे। देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार चली गई है। 

ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2,58,089 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। साथ ही 385 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1 लाख 51 हजार 740 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। इन सब के बीच भारत में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 8,209 हो गई है। 

वहीं देश में मौजूदा समय में कोरोना के 16 लाख 56 हजार 341 एक्टिव केस हैं। ओमीक्रोन के मामलों में कल की तुलना में 6 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 157.20 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। कोविड से मरने वालों की संख्या चार लाख 86 हजार 451 पहुंच गई है।