देश

Published: May 28, 2021 10:56 AM IST

Corona Updates कम होने लगे हैं देश में कोरोना के मामले, 44 दिन बाद 24 घंटे में सामने आए 1.86 लाख केस, 3660 मरीज़ों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना (Corona Virus) की खतरनाक लहर के बीच शुक्रवार को रोज़ाना के मामले में कुछ कमी आई है। देश में लगभग 44 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। ताजा कोरोना आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में 1 लाख 86 हजार 364 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। कोरोना की चपेट में आने से आए 3660 मरीज़ों की मौत (Corona Deaths) हुई है।   

3660 मरीज़ों की मौत हुई

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की चपेट में आने से आए 3660 मरीज़ों की मौत हुई है। हालांकि, 2 लाख 59 हजार 459 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,847 लोगों की मौत हुई थी और कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आए थे। वैक्सीनेशन पर ज़ोर देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी आंकड़ों के अनुसार, 27 मई तक देशभर में 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 टीके दिए जा चुके हैं। वहीं देशभर में अबतक 33 करोड़ 90 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। 

देश में क्या है आज कोरोना की स्थिति 

– कोरोना केस- 2,75,55,457

– कुल डिस्चार्ज हुए पेशंट- 2,48,93,410

– एक्टिव केस- 23,43,152

– कुल मौत- 3,18,895

– कुल वैक्सीनेशन- 20,57,20,660

कोरोना एक्टिव केस के मामले में भारत विश्व भर में दूसरा स्थान पर 

बता दें कि, देश में कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.15 फीसदी है। वहीं कोरोना रिकवरी रेट अब 90 फीसदी से ज्यादा है। देश भर में एक्टिव केस घटकर 9 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस के मामले में भारत विश्व भर में दूसरा स्थान पर है। दुनिया में यूएस और ब्राजील के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।  

कमी जारी रहेगी  

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने कहा कि, देश में कोरोना की दूसरी लहर अब मंद पड़ रही है। अब उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में प्रतिबंधों मेंकुछ ढील देने के बावजूद भी मामलों में कमी जारी रहेगी। वैसे देश में अब भी उपचाराधीन कोरोना मामले काफी ज्यादा हैं।