देश

Published: Apr 07, 2021 10:24 AM IST

Corona Updatesभारत में कोरोना का तांडव जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 1 लाख 15 हजार से अधिक मामले दर्ज, 630 की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) के बढ़ते प्रकोप ने चिंता बढ़ा रखी है। महाराष्ट्र (Maharashtra), पंजाब (Punjab), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) सहित कुछ राज्यों में तो कोविड ने तांडव मचाया हुआ है। इसी बीच देश में एक बार फिर 1 लाख 15 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1 लाख 15 हजार 736 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 630 लोगों की मौत भी हुई है।  

बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर 59 हजार 856 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। जबकि नए मामले 1 लाख 15 हजार से अधिक दर्ज हुए हैं। भारत में कोरोना के मौजूदा समय में 8 लाख 43 हजार 473 सक्रिय केस हैं। जबकि अब तक 1 लाख 66 हजार 177 लोगों की मौत देश में हुई है। अच्छी खबर यह है कि अब तक 1,17,92,135 लोग इलाज कराकर ठीक हुए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,28,01,785 पहुंच गई है। 

भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 1 लाख 15 हजार से अधिक मामले-

ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर सबसे जायदा हालत महाराष्ट्र की खराब है। महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे के भीतर 55 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि मुंबई में भी कोविड-19 का कहर जारी है। मायानगरी में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के चलते राज्य में मिनी लॉकडाउन चल रहा है।