देश

Published: Jan 29, 2022 09:55 AM IST

India Corona Updatesभारत में कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटे के भीतर 2,35,532 नए केस दर्ज; 871 लोगों की गई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नई दिल्ली: देश में कोरोना (India Corona Updates) का तांडव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2,35,532 नए केस दर्ज हुए है। साथ ही 871 लोगों की मौत हुई है। जबकि 3,35,939 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। कोविड की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। 

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के दो लाख 35 हजार 532 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि 3 लाख 35 हजार 939 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। साथ ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 871 लोगों की मौत हुई है। कोरोना को लेकर कर्नाटक ने भी चिंता बढ़ा दी है। यहां रोजाना 35 हजार से अधिक नए कोविड एक मामले सामने आ रहे हैं। जबकि मौतें भी अधिक हो रही हैं। 

गौर हो कि देश में मौजूदा समय में कोरोना के 20 लाख चार हजार 333 सक्रिय केस हैं। जबकि कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 13.39 फीसदी है। साथ ही देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,65,04,87,260 पहुंच गया है। देश में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गई तथा 871 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई।