corona-omicron
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हैं लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। सूबे में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Updates) संक्रमण के 24,948 नए मामले सामने आए जिनमें 110 ओमीक्रोन स्वरूप के मामले थे। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह जानकारी दी। राज्य में कल की तुलना में आज 477 कम नये मामले सामने आये। गुरूवार को 25,425 नये मामले सामने आये थे और 42 मरीजों की जान चली गयी थी। 

    राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अबतक तक राज्य में 76,55,554 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को 103 मरीजों की जान चले जाने से मृतक आंकड़ा 1,42,461 पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.86 फीसद है। इन सब के बीच कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के ट्रायल को हरी झंडी दी है। 

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 45,648 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अबतक 72,42,649 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। रोगियों के स्वस्थ होने की दर 94.61 फीसद है। राज्य में वर्तमान में 2,66,586 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में ओमीक्रोन के जो 110 मामले सामने आये हैं वे सभी पुणे से हैं। महाराष्ट्र में अब तक 3,040 लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं, राहत की बात यह है कि इसमें से 1,603 लोग ठीक हो गए हैं।