देश

Published: Sep 14, 2021 09:49 AM IST

Corona Updatesभारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे के भीतर 25,404 नए केस दर्ज; मौत के आंकड़े बढ़ने से चिंता बढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोविड (COVID-19 Updates) के मामलों में अब कमी फिर आई है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 25 हजार 404 नए केस दर्ज हुए हैं। लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। 

ज्ञात हो कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही इस दौरान 37,127 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 339 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर केरल से भी अच्छी खबर है कि यहां कोविड के नए मामलों में अब कमी देखी जा रही है। सोमवार को कोरोना के 15 हजार 58 नए केस दर्ज हुए हैं। 

भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट-

वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,32,89,579 पहुंच गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के 3 लाख 62 हजार 207 नए मामले दर्ज हुए हैं। राहत की बात यह है कि कोविड का इलाज कराकर 3,24,84,159 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि कोविड की चपेट में आने से अब तक 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हुई है।