देश

Published: Aug 03, 2021 11:21 AM IST

Corona Updates देश में कोरोना के 30,549 नए मामले सामने आए, दैनिक संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत हुई, उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली: देश में 30,549 लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,17,26,507 हो गयी है और छह दिन बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या भी घटी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़े में यह जानकारी दी गई है। मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार संक्रमण से 422 रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 4,25,195 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,04,958 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.38 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मरीजों में 8,760 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत है । साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि रविवार को 16,49,295 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अब तक हुई कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 47,12,94,789 हो गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,96,354 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 47.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। (एजेंसी) 

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।