देश

Published: Mar 26, 2021 04:23 PM IST

Corona Updatesकोरोना का प्रकोप जारी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 96 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 96 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,836 हो गई। स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण निदेशालय के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या अब भी 676 बनी हुई है।  

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में अभी 755 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 39,402 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लोग संक्रमण से उबरे हैं। पुडुचेरी में मरीजों के ठीक होने की दर 96.49 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है।

मोहन कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में 23,377 स्वास्थ्य कर्मियों, 9,793 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों तथा किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के 24,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। (भाषा)