CORONA
File Photo

    Loading

    तेलंगाना (Telangana) में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद राज्य(State) में संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,05,309 हो गई। इस साल राज्य में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को बताया कि तीन और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,683 हो गई।

    राज्य सरकार (state Government) ने 25 मार्च रात आठ बजे तक के आंकड़ों का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सबसे अधिक 157 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद(Hyderabad)  नगर निगम (जीएचएमसी)  में सामने आए, जबकि मेढचल मल्काजगिरी जिले में 44 और रंगारेड्डी में 38 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार, 25 मार्च को 204 मरीज ठीक भी हुए।

    राज्य में अभी तक कुल 2,99,631 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 3,995 लोगों का कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का इलाज (Treatment) चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य (State) में अभी तक कुल 99,03,125 नमूनों की कोविड-19 (Covid-19) संबंधी जांच की गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.14 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है।