देश

Published: May 14, 2021 10:26 AM IST

Corona Vaccinationझारखंड के सभी जिलों में कोविड टीका पहुंचा, 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रांची: झारखंड (Jharkhand) के सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिये टीके पहुंच गये हैं । शुक्रवार से इस आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) प्रारंभ कर दिया जायेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। 

झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। 

प्रवक्ता ने बताया कि इस उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में टीके पहुंचा दिये गये हैं और टीकाकरण अभियान शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया जायेगा। (एजेंसी)