69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली. देश (India) में दूसरी कोरोना (Corona) की लहर ने फिलहाल कोहराम मचा रखा है। वहीँ अब देश में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या घट नहीं रही है। भले ही अब रोजाना संक्रमण के केसों  में कमी आ रही हो, लेकिन अब भी उच्च मृत्यु दर (High Death Rate) बनी हुई है। जहाँ बीते गुरुवार को देश में कुल 3,43,122 मामले सामने आए, वहीं 3994 मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि इससे एक दिन पहले बुधवार को 3,62,720 मरीज संक्रमित पाए गए थे और चार हजार से अधिक की मृत्यु हुई थी।

    संक्रमण के रोजाना के मामलों में फिलहाल थोड़ी कमी:

    गौरतलब है कि बीते सात दिन के आंकड़े यह बता रहे हैं कि संक्रमण के रोजाना के मामलों में फिलहाल थोड़ी कमी आई है। बीते हफ्ते शनिवार को जहां 3।91 लाख केस दर्ज किए गए थे वहीं इस हफ्ते के बीते गुरुवार को 3.43 लाख केस सामने आए हैं। लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या अब भी उच्च दर पर बनी हुई है। फिलहाल सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार मौतों का है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है।  

    इसके साथ ही कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। उधाहरण के तौर पर कर्नाटक में गुरुवार को 35,297 मामले सामने आए जबकि 5 मई को ये 50,112 तक पहुंच गए थे। इसी तरह दिल्ली में 10,489, उत्तर प्रदेश में 17,775, छत्तीसगढ़ में 9,121, मध्यप्रदेश में 8,419, बिहार में 7,752 और तेलंगाना में 4,693 मामले दर्ज किए गए हैं । 

    इन राज्यों से आ रहे अधिकतम केस : 

    अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते गुरवार को तमिलनाडु में 30,621 केस, बंगाल में 20,839 केस दर्ज हुए जो यहां का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी तरह केरल में 39,955, आंध्र प्रदेश में 22,399, राजस्थान में 15,867, पंजाब में 8,494 केस सामने आए। 

    क्या हैं महाराष्ट्र के हाल :

    Maharashtra Corona Update

    अगर महाराष्ट्र के बात करें तो बीते गुरूवार को कोरोना के 42,582 नए मामले सामने आए, जबकि वहीं इस घातक संक्रमण से 850 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 52,69,293 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 78,857 पर पहुंच गई। बुधवार को राज्य में संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए थे।