देश

Published: Mar 17, 2022 11:27 AM IST

Corona Vaccinationदेश में पहले दिन 12-14 साल के आयु वर्ग के 3 लाख से अधिक बच्चों ने ली टीके की खुराक, पढ़ें डिटेल्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

नई दिल्ली: भारत में 12 से 14 वर्ष की आयु के तीन लाख से अधिक बच्चों ने कोविड-19 रोधी टीके (Corona Vaccination) की अपनी पहली खुराक ले ली और इसी के साथ ही देशभर में अब तक टीके की 180.80 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। देश में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान बुधवार को शुरू हुआ। 

इस आयु वर्ग को बायोलॉजिकल-ई का कोर्बेवैक्स टीका दिया जा रहा है और इसकी दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी। देश में एक मार्च 2021 तक की स्थिति के अनुसार, 12 और 13 साल की आयु के 4.7 करोड़ बच्चे हैं। कोविड-19 रोधी टीके की 2.15 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराकें स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को दी गयीं।

अब 60 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को एहतियाती खुराक दी जा सकती है और कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की तारीख से नौ महीने पूरे होने के आधार पर यह एहतियाती खुराक दी जाएगी। 

देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था और सबसे पहले स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की खुराक दी गयी थी। भारत ने पिछले साल एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद सरकार ने पिछले साल एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था।