देश

Published: May 17, 2023 11:35 AM IST

Covid-19खत्म हुई कोरोना की लहर, बुधवार को आये मात्र इतने केस, तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की यह लहर खत्म हो गई है। वहीँ संक्रमित मरीज (infected patients) भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,021 नए मामले आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले 13,037 थी जो बुधवार को घटकर 11,393 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से चार और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,794 हो गई है जिसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद आंकड़ों में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,83,152) हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.03 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,39,965 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)