देश

Published: May 06, 2022 09:56 PM IST

Delhi Corona Udpateदिल्ली में जारी है कोरोना का कहर; बीते 24 घंटे में आए 1656 नए मामले, संक्रमण दर 5.39 प्रतिशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1656 नए मामले आए और संक्रमण दर 5.39 प्रतिशत रही। इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आंकड़ों के मुताबिक एक दिन पहले दिल्ली में 30,709 नमूनों की जांच की गई। नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 18,91,425 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,177 बनी हुई है।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1365 मामले आए थे और मौत का कोई मामला नहीं आया था। संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं बुधवार को 1354 नए मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 6096 उपचाराधीन मरीज हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1597 है जो बृहस्पतिवार को 1473 थी। अस्पताल में भर्ती होने की दर भी कम है। कुल उपचाराधीन मरीजों के तीन प्रतिशत से भी कम अस्पताल में भर्ती हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल 200 मरीज भर्ती हैं जबकि 4296 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड​​-19 मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि किसी नयी लहर की शुरुआत का संकेत नहीं है, लेकिन लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुनियादी उपाय करने चाहिए।