देश

Published: Mar 17, 2021 10:41 AM IST

Corona Updatesकोरोना का तूफ़ान, 24 घंटे में देश में 28 हजार से ज्यादा मामले, अकेले महाराष्ट्र में करीब 18 हजार केस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नयी दिल्ली/मुंबई.  देश में जहाँ कोरोना (Corona) के चलते हालात बद से बद्दतर हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज इसी कोरोना संक्रमण व्यवस्था और टीकाकरण को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग एक आपात बैठक करने वाले हैं। यह बैठा आज दोपहर साढ़े 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

देश में कोरोना का हाल:

गौरतलब है कि देश के कोरोना के आँकड़े एक भयावह खतरे की ओर इंगित कर रहे हैं। अब तो कोरोना संक्रमण की संख्या के साथ इसकी मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अगर बीते 24 घंटों की तस्वीर देखें तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई, वहीं 188 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई है। देश में अभी 2,34,406 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,10,45,284 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल:

अब अगर हम महाराष्ट्र की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में 17,864 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,47,328 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 87 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,996 पर पहुंची गई है। गौरतलब है कि फरवरी महीने में कोरोना के मामलों में अचानक तेज उछाल आया। जिसके बाद से कोरोना के मामले लगातार तेजी बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिनों के आंकड़े देखे तो राज्य में शुक्रवार को 15,817, शनिवार को 15,062, रविवार को 16,620 और सोमवार को 15,051 नए मामले सामने आए हैं।फिलहाल राज्य में 1,38,813 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 21,54,253 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना की भयावह तस्वीर: 

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि यह बैठक दोपहर 12।30 बजे से शुरू होगी। यह भी माना जा रहा है कि PM मोदी, आज मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोरोना से बने हालात, वैक्सीनेशन की स्थिति और संक्रमण को काबू करने के लिए उनके द्वारा की जा रही कोशिशों पर भी जरुरी फीडबैक ले सकते हैं।