देश

Published: Mar 13, 2021 07:00 PM IST

COVID-19 Updates in Andhra Pradeshआंध्र प्रदेश में बढ़ा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे के भीतर 175 नए मामले आए सामने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

अमरावती: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 175 नए मामले सामने आए तथा दो और संक्रमितों की मौत हो गई। शनिवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 8,91,563 मामले सामने आ चुके हैं तथा कुल 7,182 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 132 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 8,83,113 हो गई। इसमें बताया गया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,268 लोगों का उपचार चल रहा है।

संक्रमण के नए मामलों में से चित्तूर में 40, ईस्ट गोदावरी में 31, कृष्णा में 24, विशाखापत्तनम में 20 और गुंटूर में 15 नए मामले सामने आए हैं। बाकी के आठ जिलों में नए मामलों की संख्या 10 से भी कम है।