देश

Published: Jun 11, 2021 10:21 AM IST

COVID-19 Updatesदेश में कोरोना का प्रकोप धीमा पड़ा, लेकिन थम नहीं रहा है मौतों का आंकड़ा; 24 घंटे के भीतर 3403 लोगों की गई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर थमा नहीं है। हालांकि कोविड (COVID-19) के मामले कम जरूर हुए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच पिछले 24 घंटे के भीतर देश में एक बार फिर 3 हजार 400 से अधिक लोगों की जान गई है। जबकि 91 हजार से अधिक नए कोविड के मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि 1 लाख 34 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। 

ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 91 हजार 702 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 3403 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से हुई है। राहत की बात यह है कि 1,34, 580 लोग अस्पताल में कोविड का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। 

गौर हो कि यह चौथा दिन है जब कोरोना के नए मामले एक लाख से कम हैं। इन मामलों के साथ ही भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हो गई है। साथ ही मरने वालों की संख्या 3,63,079 पहुंच गई है। वहीं 1,34,580 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 2,77,90,073 पहुंच गई है। देश में मौजूदा समय में कोरोना के 11,21,671 सक्रिय मामले हैं।