देश

Published: Jun 24, 2021 11:21 AM IST

COVID-19 Vaccinationबंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा-छोटे बच्चों की माताओं को टीका लगाना प्राथमिकता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

कोलकाता: कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की संभावित तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) में बच्चों के संक्रमित होने की चेतावनी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे हैं। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बृहस्पतिवार से प्रतिदिन कम से कम चार लाख लोगों को टीका देना शुरू करेगी। बनर्जी ने कहा, “हम तीसरी लहर को महत्व दे रहे हैं। दूसरी लहर ने संक्रमण की संख्या बढ़ा दी है। 

हमने तत्काल जन्मे बच्चों से लेकर 12 साल तक की आयु के बच्चों की माताओं को टीके लगाने को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों को उनकी मां से संक्रमण न हो।” (एजेंसी)