देश

Published: Jun 05, 2021 10:44 AM IST

COVID-19 Vaccinationकोरोना कहर के बीच केंद्र सरकार ने कहा-निजी अस्पतालों के कोविड टीकों के आंकड़ों पर मीडिया की खबरें सही नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा है कि निजी अस्पतालों ने मई में कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीके की 1.29 करोड़ खुराकें खरीदी जिसमें से 22 लाख खुराकें लोगों को दी गयी है। मंत्रालय ने कहा कि एक मई से शुरू नीति के साथ 16 जनवरी से आंकड़े की तुलना करना अनुचित और भ्रामक है। 

मंत्रालय ने मीडिया की कुछ खबरों का हवाला दिया जिसमें कहा गया कि 25 प्रतिशत खुराकें निजी अस्पतालों को आवंटित की गयी लेकिन कुल टीकों का ये 7.5 हिस्सा ही हैं। मंत्रालय ने कहा है कि ये खबरें सही नहीं हैं और उपलब्ध आंकड़ों से इसका मिलान नहीं हो पाया। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जानबूझकर गैर तुलनात्मक आंकड़ों की तुलना की और इस तरह पेश किया कि निजी क्षेत्र में खुराकों के आवंटन और लोगों को दिए गए टीकों की संख्या में अंतर है। मई 2021 में उदारीकृत नीति की शुरुआत के बाद से टीकाकरण के लिए 7.4 करोड़ खुराकें उपलब्ध थीं। (एजेंसी)