देश

Published: Jul 12, 2021 11:55 AM IST

COVID-19 Vaccinationराज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड रोधी टीके की 1.54 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त खुराक मौजूद: केंद्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीके की 1.54 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त खुराकें मौजूद हैं। 

मंत्रालय ने सोमवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 38.86 करोड़ खुराक उपलब्ध करवाई गई हैं तथा और 63,84,230 खुराकें उन्हें दी जाएंगी। 

इसमें बताया गया कि टीके की कुल खुराकों में से 37,31,88,834 खुराकों (बेकार गई खुराकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है। देश में कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। (एजेंसी)