देश

Published: Dec 28, 2021 01:31 PM IST

Dinesh Mongia Joins BJPक्रिकेट के बाद राजनीति में दिनेश मोंगिया की एंट्री, बीजेपी में हुए शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:ANI

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) ने अपने राजनीतिक (Politics) करियर की शुरुआत करने का फैसला कर लिया है। मोंगिया मंगलवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश मोंगिया दरअसल पंजाब के रहने वाले हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी पूर्व क्रिकेटर ने पॉलिटिक्स में शामिल होने का फैसला किया हो। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू और गौतम गंभीर सफल क्रिकेटरों के साथ-साथ राजनीति में भी बेहतरीन भूमिका निभाते देखे जा चुके हैं। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि, हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह भी राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। 

बता दें कि, पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने भारत की ओर से 57 वनडे मैच खेले हैं। मोंगिया ने अपना लास्ट अंतरराष्ट्रीय मैच 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। दिनेश मोंगिया ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे थे।