देश

Published: Nov 20, 2021 01:56 PM IST

Earthquake in Assam असम के गुवाहाटी में भूकंप के तेज़ झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 मापी गई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गुवाहाटी: असम (Assam) में शनिवार को एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) आया है। असम के गुवाहाटी में आज दोपहर को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, असम के गुवाहाटी में आज दोपहर करीब 1 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है। बेटे दें कि, इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल के नुक्सान की कोई खबर नहीं सामने आई है।

इससे पहले असम में कुछ पिछले महीने 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था। तब भूकंप पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर आया था और इसका केंद्र लखीमपुर जिले में था। हालांकि तब भी भूकंप में जान-माल को किसी तरह का नुकसान होने की अब तक कोई सूचना नहीं मिली थी। तब भूकंप का केंद्र 27.35 उत्तर अक्षांश और 94.19 पूर्व देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।