देश

Published: Feb 28, 2024 09:59 AM IST

Rajiv Gandhi Assassination Caseपूर्व पीएम राजीव गांधी मर्डर केस के दोषी संथान की मौत, आया था कार्डिएक अरेस्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
राजीव गांधी केस के आरोपी की मौत ( फोटो-सोशल मीडिया)

चेन्नई: देशभर की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (former PM Rajiv Gandhi) के हत्या मामले में रिहा हुए सात दोषियों में से एक संथान की चेन्नई में मौत हो गई। 

कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन 

बताया जा रहा है, हत्या मामले के आरोपी संथान को आज बुधवार सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिसके चलते अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें, दिवगंत दोषी संथान 55 साल के थे और जनवरी में लिवर फेलियर की वजह से राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे क्रिप्टोजेनिक सिरोसिस नाम की बीमारी थी।  

रिहा किए 6 दोषियों में थे शामिल

बता दें, राजीव गांधी हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे 6 दोषियों को बीते दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर 2022 को रिहा करने का आदेश दिया था। जिसमें अगले दिन नलिनी, श्रीहरन, संथन, रॉबर्ड पायस, जयकुमार और रविचंद्रन को 32 साल बाद जेल से रिहा किया गया था। उस दौरान कानूनी दांवपेंच नजर आया है। नलिनी और रविचंद्रन को अपने परिवार के पास मिलने की अनुमति दी गई लेकिन बाकी चार को त्रीची सेंट्रल जेल के स्पेशल कैंप में रख दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ये चारों श्रीलंकाई नागरिक थे।