देश

Published: Jul 16, 2021 03:36 PM IST

Gold Smuggling मंगलुरु हवाईअड्डे पर 34 लाख रुपये का सोना जब्त, दुबई से आए दो यात्री गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

मंगलुरु: मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Mangaluru International Airport) (एमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई (Dubai) से आए दो यात्रियों (Passengers) को गिरफ्तार (Arrest) किया और उनके पास से 34.46 लाख रुपये का तस्करी का सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों ने अपने सूटकेस के निचले हिस्से के अंदर पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था।

हिरासत में लिए गए यात्रियों में कासरगोड के उप्पला के मोहम्मद अंसार कय्यर (34) और केरल के कोझीकोड के मोहम्मद मूसा मियास (18) शामिल हैं। दोनों बृहस्पतिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से मंगलुरु से आए थे।

दोनों के पास से 34,46,464 रुपये मूल्य का 703 ग्राम सोना जब्त किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमा शुल्क विभाग की टीम का नेतृत्व उपायुक्त प्रवीण कांडी ने किया।