देश

Published: Mar 18, 2024 07:30 AM IST

Lok Sabha Elections 2024बंगाल के राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव के लिए लॉन्च किया पोर्टल, आम लोग भेज सकेंगे शिकायतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
लोकसभा चुनाव - सी वी आनंद बोस (डिजाइन फोटो)

कोलकाता: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीखों की घोषणा के 24 घंटे के भीतर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (Governor of West Bengal CV Ananda Bose) ने रविवार को एक पोर्टल ‘लोगसभा’ शुरू किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से चुनावों के दौरान मतदाताओं की शिकायतों को सुनने और उनसे सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल पर आम नागरिक एक ईमेल आईडी के जरिये सीधे राज्यपाल को अपनी शिकायत से अवगत करा सकेंगे या फिर सुझाव भेज सकेंगे।

अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों का तुरंत समाधान किया जाएगा। आगामी आम चुनावों में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बोस ने राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के प्रति अपना दृढ़ संकल्प जताया।

(एजेंसी)