देश

Published: Apr 15, 2021 04:56 PM IST

10th & 12th Board Exams Postponedहरियाणा सरकार ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द किए, 12वीं की परीक्षा की स्थगित, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया फैसला 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण महामारी को देखते हुये गुरुवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं की परीक्षा स्थगित (10th & 12th Board Exams Postponed) करने का निर्णय किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी कोविड-19 के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें रद्द करने और 12 वीं कक्षा की स्थगित करने की घोषणा की थी।

हरियाणा सरकार का यह फैसला सीबीएसई की घोषणा के एक दिन बाद आया है। हरियाणा में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हआ है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया “सीबीएसई के निर्णय के बाद हमने भी कोविड—19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुये दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया है जिसे हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाना था ।”

उन्होंने कहा, ”हमने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें भी स्थगित करने का निर्णय लिया है ।” पाल ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जायेगा ।