देश

Published: Jan 20, 2024 12:26 PM IST

Babar Road Name Change‘हिंदू सेना' ने दिल्ली के बाबर रोड का नाम बदला, 'अयोध्या मार्ग' करने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
बाबर रोड

नई दिल्ली : एक और जहां देश में राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर एक नई लहर चल रही है। वहीं दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने शनिवार को मध्य दिल्ली के बाबर रोड पर लगे साइन बोर्डों को बदलने की कोशिश की है और वहां पर ‘बाबर रोड’ (Babar Road) जगह ‘अयोध्या मार्ग’ लिख दिया है। इस तरह की हरकत के बाद तत्काल नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने तत्काल नए पोस्टरों को हटाने की पहल शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि दक्षिणपंथी संगठन ‘हिंदू सेना’ ने शनिवार को मध्य दिल्ली के बाबर रोड साइनबोर्ड को विरूपित कर दिया और इसका नाम बदलने की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसके ऊपर एक पोस्टर चिपकाया जिस पर अयोध्या मार्ग लिखा है।

 इस घटना के संज्ञान में आते ही नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टर हटवाया जा रहा है और इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।  

इस बीच ‘हिंदू सेना’ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि संगठन लंबे समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर रहा है। जब देश में बाबरी मस्जिद ढह गयी है, तो अब बाबर रोड की क्या जरूरत है।

-एजेंसी इनपुट के साथ