देश

Published: Oct 25, 2021 06:07 PM IST

Black Moneyआयकर विभाग ने भूमि कारोबारी की 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का लगाया पता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली:  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को कहा कि आयकर विभाग ने नासिक के एक भूमि काराबोरी के यहां 21 अक्टूबर को की गई छापेमारी के बाद 23.45 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी जब्त की है और 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता लगाया है।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘जिन मुख्य व्यक्तियों ने अपनी बिना हिसाब की आय का भूमि के बड़े हिस्से की खरीद में निवेश किया था, उनके यहां भी तलाशी ली गई।”

इसने कहा, ‘‘इनमें से अधिकतर व्यक्ति महाराष्ट्र के पिंपलगांव बसवंत क्षेत्र में प्याज और अन्य नकदी फसलों के थोक व्यापार में शामिल हैं।” इसने दावा किया कि संपत्तियों में निवेश के लिए इन व्यापारियों द्वारा किए गए बड़े नकद लेन-देन के रिकॉर्ड सहित विभिन्न सबूत मिले हैं।

बयान में कहा गया कि तलाशी के दौरान मिले कई बैंक लॉकरों को बंद कर दिया गया। सीबीडीटी ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की बिना हिसाब की आय का पता चला है।”