देश

Published: Jun 07, 2021 08:55 AM IST

Income Taxआज से Income Tax का नया पोर्टल हो रहा लॉन्च, वेबसाइट में जोड़े गए नए फीचर्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय 7 जून से यानी सोमवार से इनकम टैक्स (Income Tax) का नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है। आज से इनकम टैक्स की नई वेबसाइट शुरू हो जाएगी, इस नई वेबसाइट में पहले के मुकाबले ज्यादा सहूलियतें दी गई हैं। हालांकि इस पोर्टल (Income Tax New Portal) पर नया टैक्स पेमेंट सिस्टम 18 जून को लॉन्च होगा। बता दें कि, नई वेबसाइट लॉन्च करने से पहले इसे 6 दिन के लिए बंद किया गया था। अबतक टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स के पुराने पोर्टल (incometaxindiaefiling.gov.in) पर अपना टैक्स रिटर्न भरने समेत दूसरे कई काम कर रहे थे।  पुरानी वेबसाइट 1 जून से बंद हो चुकी है।  

आज से Income Tax की नई वेबसाइट 

आज से इनकम टैक्स का नया पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि ‘हम 7 जून से नई ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए काफी उत्साहित हैं। नया पोर्टल ज्यादा यूजर फ्रेंडली है, जिसमें तमाम नए फीचर्स जोड़े गए हैं’।

नई वेबसाइट में क्या है नया ?

इस नए पोर्टल में इनकम टैक्स रिटर्न (ITRs) की तुरंत प्रोसेसिंग और रिफंड इश्यू होगा। जिसका  उद्देश्य  “करदाताओं को सुविधाजनक और मॉडर्न तकनीक उपलब्ध करना है।