देश

Published: Apr 12, 2021 06:55 PM IST

Corona Updatesकर्नाटक में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 52 लोगों की मौत, 9,579 नए मामले आए सामने 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कोविड-19 (Covid-19) के 9,579 नए मामले आए और 52 मौतें (Deaths) हुईं। इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10.74 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,941 हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Departnment) ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य में सामने आए नए मामलों में से, 6,387 अकेले बेंगलुरु शहर से आए हैं।

राज्य में दिन भर में 2,767 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब तक कुल 10,74,869 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 12,941 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,85,924 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अब 75,985 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से, 75,515 रोगियों की हालत स्थिर है और कोविड अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं, जबकि 470 गहन देखभाल इकाइयों में हैं। कर्नाटक में अब तक कुल 2,28,06,423 नमूनों की जांच की गई है। सोमवार को 1,16,165 जांच की गयीं।