देश

Published: Jul 30, 2021 10:38 PM IST

Kerala Coronaकेरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को परेशानी में डाला, केंद्रीय टीम पहुंची तिरुवनंतपुरम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंची। इस दौरे के दौरान टीम राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों का दौरा करेंगी और राज्य की टीम के साथ बढ़ रहे मामलों का निरिक्षण करेंगी।

तिरुवनंतपुरम पहुंचे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ. एस. के. सिंह ने कहा कि, “कई चिंताएं हैं, जिसमें एक पाजिटिविटी रेट में वृद्धि है। हर जगह मामले घट रहे हैं और केरल में ट्रांसमिशन जारी है। आइए राज्य के साथ इस पर चर्चा करें। यह एक व्यापक स्थिति है, देखते हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं।”

गौरतलब है कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,772 नए मामले सामने आने और 116 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,70,137 और मृतकों की संख्या 16,701 हो गई है। 

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 14,651 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 31,92,104 लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल राज्य में 1,60,824 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।