देश

Published: Dec 05, 2020 01:17 PM IST

देशइस दिन से कोलकाता में ‘अगर हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं' होगा लागू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता. कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने हेलमेट (Helmet) नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल (Petrol) नहीं देने के लिये, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ (No Helmet, No Petrol) व्यवस्था को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ का नियम आठ दिसंबर से लागू होगा और अगले 60 दिनों तक जारी रहेगा। कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘ ऐसा पाया गया कि कई मौकों पर दोपहिया वाहन चला रहे या पीछे बैठे लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन बढ़ा है।” जुलाई 2016 में बाइकसवारों के हेलमेट नहीं पहनने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद शहर की पुलिस ने इसी तरह का नियम ‘ हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ लागू किया था।